रोबोट परोसेंगे भोजन, जटिल काम करना होगा आसान

VON NEWS: आप किसी रेस्तरां में अपने दोस्तों के साथ जाएं और रोबोट आपकी डिनर टेबल सेट करे, पानी भरा गिलास देने के साथ-साथ प्लेट लगाना और उसमें जरूरत के मुताबिक भोजन परोसने तक का सारा काम खुद करे…। पहली नजर में यह असंभव-सा लगता है लेकिन अब यह सपना साकार हो सकता है। दरअसल, भारतीय मूल के शोधकर्ता समेत अनुसंधानकर्ताओं की एक टीम ने एक ऐसा सिस्टम तैयार किया है जो रोबोट को यह सिखाएगा कि जटिल परिस्थितियों (डिनर टेबल सजाना और भोजन परोसना आदि) में काम कैसे करना है।

बढ़ते मशीनीकरण के युग में यूं तो रोबोट सभी काम करने में सक्षम हैं, पर कई कामों के लिए बड़ी सूझबूझ की जरूरत होती है। जरा-सी असावधानी सारे किए कराए पर पानी फेर सकती है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि रोबोटिक्स के क्षेत्र में अभी काफी कुछ किया जाना बाकी है।

इसी कड़ी में अमेरिका की मैसाच्यळ्सेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित ‘प्र्लांनग विद अन्सर्टेन स्पेसिफिकेशंस’ (पीयूएनएस) नामक यह नई प्रणाली (सिस्टम) रोबोट्स को मनुष्यों की तरह योजनाबद्ध तरीके से काम करने में सक्षम बनाएगी।

टोमेशन लेटर्स नामक जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में बताया गया है कि इस प्रणाली से लैस रोबोट वस्तुओं को आवश्यकता के मुताबिक एक स्थान से दूसरे स्थान पर रखने में भी सक्षम है। एमआइटी के शोधकर्ताओं ने कहा कि नई प्रणाली से लैस रोबोट में अन्य रोबोट्स के मुकाबले हम ज्यादा विश्वास कर सकते हैं क्योंकि ये ऐसे काम करने में सक्षम हैं जिन्हें अब तक केवल मनुष्य ही करते आए हैं।

ऐसे किया अध्ययन : शोधकर्ताओं ने बताया कि इस अध्ययन के लिए उन्होंने पहले आठ वस्तुओं का डाटा सेट तैयार किया, जिसमें एक मग, ग्लास, चम्मच, कांटा, चाकू, डिनर प्लेट, छोटी प्लेट, और कटोरी शामिल थी। इन वस्तुओं को टेबल पर सजाने के तरीके का पहले रोबोट ने अवलोकन किया और उसके बाद ठीक वैसे ही हर वस्तु को मेज पर सजा दिया।

बॉट्स की खासियत : शोधकर्ताओं ने कहा इस रोबोट के बॉट्स की सबसे बड़ी खासियत यही है कि उसने बिना गलती के सारी वस्तुओं को उचित स्थान पर रखा।बॉट्स एक प्रोग्राम है जो खुद-ब-खुद यूजर से इंट्रेक्ट करता है। रोबोटिक्स और कंप्यूटिंग के क्षेत्र में इसका खूब इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़े

बांग्लादेश की टीम को मिला नया वनडे कप्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button