महेश बाबू के 90 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स:
VON NEWS: तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबु के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 90 लाख के पार पहुंच गई है। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर इसके लिए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया भी अदा किया है।
महेश बाबू ने ट्वीट किया, “ट्विटर पर मेरे सभी फॉलोअर्स को 90 लाख बार धन्यवाद! उन सभी को प्यार और आभार, जो इस सफर में साथ बने रहे..हैशटैग9मिलियनस्ट्रॉन्ग।”
उनके एक प्रशंसक ने लिखा, “बधाई हो महेश बाबू, हम सभी आपसे बहुत प्यार करते हैं।”
एक ने लिखा, “आगे और भी लोग जुड़ने वाले हैं।” महेश बाबू को फिलहाल हालिया रिलीज फिल्म ‘सरिलारु नीकेवरु’ में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते खूब सराहा जा रहा है।
https://twitter.com/urstrulyMahesh?s=20
यह भी पढ़े:
होली खेलते वक़्त निक ने प्रियंका के ड्रेस से साफ़ किये हाँथ , प्रियंका ने कहा टॉवल किसे चाहिए?