साप्ताहिक राशिफल (09 से 15 मार्च):

VON NEWS: पढ़ें सभी 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल और जानें 09 से 15 मार्च 2020 तक का फलादेश: कैसा रहेगा आपका आर्थिक, पारिवारिक, नौकरी, व्यापार एवं प्रेम जीवन के लिए यह सप्ताह…

मेष :

 इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा। मित्रों का सहयोग आपको प्राप्त होगा उनकी अनदेखी न करें। नौकरी पेशा लोगों के समय अच्छा नहीं है। व्यापार में हालात सामान्य रहेंगे। कला जगत के क्षेत्र में प्रयासरत जातको के लिए यह समय अच्छी खुशखबरी लाएगा। स्त्रियों का सहयोग आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। वकील के पास जाकर कानूनी सलाह लेने के लिए सामान्य दिन है। सप्ताह के अंत में आर्थिक पक्ष सुधार होगा। जीवनसाथी का सहयोग बराबर मिलता रहेगा। प्रेम सम्बन्ध युक्त जातक धैर्य से कम लें। इस समय अस्थमा के रोगियों को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरुरत है।

वृष: 

 इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मध्यम कहा जाएगा क्योंकि इस समय आप किसी बड़े वाहन की खरीददारी कर सकते है। आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा। संतान पक्ष आपको व्यथित कर सकता है। घर में किसी धार्मिक अनुष्ठान से परिवार का माहौल खुशनुमा बनेगा। घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति धीरे-धीरे होगी। आमदनी के लिहाज से आज का समय आपके लिए ठीक है। व्यवसाय के लिए दिन सामान्य रहेगा। नौकरी पेशा लोगो को दौड़ भाग करनी पड़ेगी। वैवाहिक संबंधो में मधुरता आएगी है। प्रणय संबंधो के लिए यह सप्ताह उत्तम है। त्वचा से सम्बंधित रोगी इस सप्ताह राहत महसूस करेंगे ।

मिथुन:

 इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा कहा जा सकता है। धार्मिक अनुष्ठानों में आपका मन लगेगा। यह सप्ताह आपके लिए कार्य के नए अवसर उपलब्ध कराएगा। विद्यार्थियों के लिए यह समय थोडा संघर्ष का रहेगा। पिता का सहयोग आपके जीवन में परिवर्तन लाएगा। राजनीति करने वाले जातको के लिए यह सप्ताह एक नई दिशा लेकर आया है। आमदनी अच्छी होने के आसार है। नौकरीपेशा जातकों के लिए स्थान परिवर्तन हो सकता है। व्यवसाय के लिए अच्छा समय है उधार देने से बचे। वैवाहिक जीवन में मधुर संबंध बना रहेगा। प्रणय संबंधो में अस्थिरता का माहौल रहेगा। स्वास्थ्य में सुधार होने की संभावना है।

कर्क: 

आपके लिए यह सप्ताह सामान्य नहीं रहने वाला है। परेशानियों के बारे में सोचते रहने और तिल का ताड़ करने की आपकी आदत आपके नैतिक ताने-बाने को कमजोर कर सकती है। जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है। दफ्तर में आपको कुछ उबाऊ काम करना पड़ सकता है। यह सप्ताह आपके लिए धनाभाव का समय रहने वाला है। व्यवसाय करने वाले या नए व्यवसाय शुरू करने वालों के लिए अच्छा समय नहीं है। नौकरी करने वालों के लिए नौकरी बदलने का अच्छा समय है। जीवनसाथी से तनाव की स्थिति बनी रहेगी। जिनसे आप प्यार करते हैं, उनसे आज सारी गलतफहमी दूर हो सकती है। इस सप्ताह कमर की पीड़ा से थोड़ी निजात मिलने की सम्भावना है।

सिंह: 

इस राशि वालो के लिए यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। आप में से कुछ का किसी स़्त्री के प्रति लगाव उत्पन्न हो सकता। राजनैतिक लोगों के साथ उठने-बैठने का अवसर मिलेगा। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। परिवार में शुभ समाचार मिलने से खुशी का माहौल रहेगा I निर्धन व्यकितयों के प्रति दया के भाव उत्पन्न होंगे। यह सप्ताह आपके आमदनी के लिहाज से ठीक-ठाक रहेगा। व्यापारियों के लिए समय अच्छा नही रहने वाला है। नौकरी करने वाले लोग सहयोगियों से न उलझे नहीं तो आपको हानि हो सकती है। वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। प्रेम-संबंध के संदर्भ में इस सप्ताह जिन्दगी बहुत जटिल रहेगी। बीपी की समस्या वाले इस सप्ताह सावधान रहे।

कन्या :

इस राशि वाले जातको के लिए यह सप्ताह मध्यम रहने वाला है। अटके कामों के बावजूद प्रणय संबंध और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग पर छाया रहेगा। अचानक मिली कोई अच्छी खबर आपका उत्साह बढ़ा देगी। परिवार के लोगों के साथ इसे बांटना आपको उल्लास से भर देगा। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय जिंदगी को पूरी शिद्दत से जिए। यह सप्ताह आमदनी के लिहाज से अच्छा रहने वाला। व्यापार में उठापटक का माहौल रहने वाला है। नौकरी का प्रयास करने वाले सफलता प्राप्त करेंगे। वैवाहिक जीवन में अनुकूलता आएगी । मधुमेह के रोगी इस समय ज्यादा ध्यान दें।

तुला: 

इस राशि वाले जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा कहा जा सकता है। ससुराल पक्ष में उत्सव का माहौल बनेगा। सरकारी या गैर सरकारी पदों पर कामकरने वाले लोगो के लिए यह समय तरक्की के अवसर उपलब्ध करायेगा । आपके घर से जुड़ा निवेश आपके लिए फायदेमंद रहेगा। बाहरी गतिविधियां आपके लिए फायदेमंद रहेंगी। इस सप्ताह आमदनी अच्छी रहेगी। नौकरी करने वालो के लिए अपने सहयोगियों से संबंध मधुर रखने होंगे। इस समय आप कोई नया व्यापार शुरू कर सकते है। वैवाहिक जीवन में निरन्तरता का आभाव बना रहेगा । प्रेम संबंध मधुर रहेंगें। स्वास्थय में सुधार संभव है।

वृशक:

इस राशि वालो के लिए यह सप्ताह सामान्य नहीं रहने वाला है। भावी माताओं को सेहत को लेकर थोड़ी ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी- लेकिन आर्थिक तौर पर फायदेमंद साबित होगी। अपने विचार दुसरो पर थोपने से बचे। गुप्त शत्रु आपको मानसिक रूप से परेशान कर सकते है। तनाव के कारण आर्थिक पक्ष कमजोर हो जाएगा। नौकरी पेशा लोगो को तरक्की में बाधा उत्पन्न होगी व्यवसाय में जीवनसाथी का सहयोग आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। वैवाहिक जीवन में नोक-झोक हो सकती है । प्रणय सम्बन्धो में संवाद बनाए रखे। पेट के रोगी खास ख्याल रखें।

धनु:

इस राशि वाले जातको के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा। ऑफिस के कार्यो में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इससे आपको संतुष्टि का अनुभव होगा। लगातार डाँटना आपके बच्चों से आपका व्यवहार बिगाड़ सकता है। वक्त की जरूरत यह है कि धैर्य से काम लें और बच्चों को थोड़ी आजादी दें। रुके हुए कार्यो से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। अध्यापन का कार्य करने वाले लोगों को लाभ होगा। थोक व्यापार में कोई बड़ा लेन-देन न करें। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप आपके वैवाहिक जीवन में परेशानी उत्पन्न कर सकता है। प्रणय संबंधों में बिना सोचे कोई वादा न करे। चर्म रोगीयों को पीड़ा का सामना करना पड़ सकता है।

मकर :

इस राशि वालो के यह सप्ताह बहुत मध्यम कहा जा सकता। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की जरूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। आप अपने किसी परिजन के कारण परेशान भी हो सकते है। किसी महिला या आपकी जीवनसाथी का सहयोग आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा। सप्ताह के अंत में हालात अच्छे बनेगे। नौकरी करने वाले थोड़ी भागदौड़ ज्यादा करेंगे । व्यवसाय में धीरे धीरे प्रगति होगी। दाम्पत्य जीवन में खुशहाली का माहौल बना रहेगा। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

कुम्भ:

इस राशि वालो के लिए यह सप्ताह कुछ सामान्य माना जा सकता है । बैंक से जुड़े लेन-देन में काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। बौद्धिक क्षमता का विकास होगा।धर्म-कर्म की ओर ध्यान आकृष्ट होगा। सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिलेगा। लिखा-पढ़ी के मामलों में आपको लाभ होगा। जातक अपने कार्यों से लोगो को प्रभावित करेगा। आर्थिक मामलों में लटके काम बनेंगे। कैरियर व नौकरी करने वालो के लिए थोड़ा मुश्किल वाला समय है। व्यवसाय करने वालों के लिए समय सामान्य है। वैवाहिक जीवन में जीवन साथी से तनातनी का माहौल बना रहेगा। प्रेम करने वालों के लिए यह समय उत्तम रहेगा। इस समय आपकी तबियत बिगड़ सकती है।

मीन:

स राशि वाले जातको के लिए यह सप्ताह सामान्य नही कहा जाएगा। नौकरो को सर पर न चढ़ाएं। कोई ऐसा जिसपर आप यकीन करते हैं आपको पूरा सच नहीं बताएगा। उधार दिए धन की प्राप्ति न होने पर आपका मन अशांत रहेगा। अनावश्यक कार्यों में अपना समय बर्बाद न करें। किसी मामले में दखलनदाजी न करें। मन और आत्मा में अंतर्द्वंद की स्थिति बनी रहेगी। आमदनी अच्छी नहीं रहेगी और व्यय भी अधिक होने से धन नहीं बचेगा । व्यवसाय करने वालों के लिए यह समय कठिनाई भरा होगा। नौकरी करने वाले लोग अपने बॉस से परेशान रहेंगे। वैवाहिक जीवन में असंतोष का माहौल रहेगा। अपने प्रिय की नाराजगी के बावजूद अपना प्यार जाहिर करते रहें। सेहत के मामले में यह सप्ताह आपके ठीक रहेगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button