गैरसैण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने पर यह सत्र ऐतिहासिक रहा!
देहरादून ,VON NEWS: 3 मार्च से प्रारंभ हुए विधानसभा के बजट सत्र एवं महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण पर तमाम सचिवालय एवं विधान सभा सचिवालय, पुलिस प्रशासन एवं मीडिया कर्मियों का विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने आभार व्यक्त किया ।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि विषम परिस्थितियों में भी शासन प्रशासन ने विधानसभा सत्र चलाने में पूर्ण सहयोग किया ।
श्री अग्रवाल ने तमाम मंत्री मंत्री गण , नेता प्रतिपक्ष माननीय विधायक गणों का भी आभार व्यक्त किया ।
उन्होंने कहा है कि गैरसैण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने पर यह सत्र ऐतिहासिक रहा। साथ ही बर्फबारी होने केतमाम व्यवस्था सफलतापूर्वक संचालित करने पर श्री अग्रवाल ने सभी अधिकारी कर्मचारी कर्मचारियों सहित पुलिस प्रशासन का आभार प्रकट किया ।
ज्ञात हो कि बजट सत्र की शेष अवधि 25, 26 , 27 मार्च को भराड़ीसैंण में संचालित होगा ।
यह भी पढ़े।
सरकार के दो कैबिनेट मंत्री बोले गैरसैंण पर फैसला हो जाना चाहिए