जल्द ही भारत में होगा व्हाट्सएप्प pay लॉन्च, NPCI से मिली हरी झंडी
VON NEWS फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप में पेमेंट को लेकर पिछले दो साल से तैयारी चल रही है। वहीं अब खबर है कि WhatsApp Pay जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। व्हाट्सएप पे को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से लाइसेंस मिल गया है।
एनपीसीआई से लाइसेंस मिलने के बाद व्हाट्सएप के जरिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की मदद से पेमेंट किया जा सकेगा। व्हाट्सएप पेमेंट के लिए कंपनी साल 2018 से ही बीटा टेस्टिंग कर रही है। इसके लिए व्हाट्सएप ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी की है।