वित्त मंत्री ने कहा- हर खाताधारक का पैसा सुरक्षित
नई दिल्ली VON NEWS: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि यस बैंक को बचाने के लिए सरकार और आरबीआई साथ काम कर रहे हैं। वित्त मंत्री ने हर खाताधारक को भरोसा दिलाया कि उनका पैसा सुरक्षित है और वे लगातार आरबीआई के संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बैंक के लिए जल्द ही रिजोल्यूशन प्लान लेकर आएगी।
सीतारमण ने कहा कि पिछले दो महीनों से वह व्यक्तिगत रूप से स्थिति को देख रही हैं। अभी लिए गए निर्णय सभी के हित में हैं। उन्होंने कहा कि वह आरबीआई से बात करेंगी कि यस बैंक के जमाकर्ताओं को नकदी की समस्या का सामना न करना पड़े। वित्त मंत्री ने कहा कि आरबीआई से आकलन करने के लिए कहा गया है कि बैंक में आई कठिनाइयों का कारण क्या है, समस्या के लिए ज़िम्मेदार कौन हैं, उनकी पहचान की जाए। इसके साथ ही कम से कम एक साल के लिए बैंक में काम करने वालों का रोजगार और वेतन सुनिश्चित किया जाएगा।
यह भी पढ़े
सीबीएसई बोर्ड: 9वीं और 10वीं की परीक्षा प्रणाली में हुए कई बड़े बदलाव