Jio ने की बड़ी मांग, 1GB डाटा की कीमत 20 रुपये तय हो !
VON NEWS रिलायंस जियो एक बार फिर से अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देने की तैयारी में है। रिलायंस जियो ने सरकार एक ऐसी मांग की है जो जियो के ग्राहकों को रुलाने वाली है। यदि जियो की यह मांग पूरी कर दी जाती है तो जियो के ग्राहकों को एक जीबी डाटा के लिए 20 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। फिलहाल एक जीबी डाटा की कीमत 4-6 रुपये के करीब है। आइए जानते हैं पूरे मामले को…
Reliance Jio ने टेलीकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) से मांग की है कि डाटा के लिए फ्लोर प्राइस तय किया जाए। फ्लोर प्राइस तय होने के बाद कोई भी कंपनी तय कीमत से अधिक कीमत पर प्लान पेश नहीं कर सकती है।
जियो ने ट्राई से मांग करते हुए कहा है कि प्रति जीबी डाटा की फ्लोर प्राइस फिलहाल 15 रुपये तय की जाए और अगले 6-9 महीनों इसकी कीमत 15 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये की जाए। इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक जियो ने ट्राई से कहा है कि वायरलेस डाटा की कीमत ग्राहकों के इस्तेमाल के हिसाब से तय होगी, हालांकि जियो ने यह जरूर कहा है कि टैरिफ प्लान की कीमत बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।
बता दें कि इससे पहले आर्थिक संकट से जूझ रही है टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने भी ऐसी ही मांग की थी। वोडाफोन आइडिया ने ट्राई से कहा था कि एक जीबी मोबाइल डाटा की कीमत 35 रुपये की जाए जो कि मौजूदा कीमत से करीब 7 गुणा ज्यादा है। कंपनी ने डाटा के साथ कॉलिंग के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दरें एक अप्रैल से लागू करने की मांग की है। अपनी इस मांग को लेकर वोडाफोन आइडिया ने सरकार को एक पत्र भी लिखा है।
वोडाफोन आइडिया ने अपने पत्र में कहा है कि किसी भी मोबाइल कनेक्शन के लिए हर महीने कम-से-कम 50 रुपये का शुल्क लिया जाए और एक जीबी डाटा की कीमत 35 रुपये हो। बता दें कि फिलहाल एक जीबी डाटा की कीमत 4-5 रुपये है।