भारतीय टीम ने बनाई ICC Women’s T20 World Cup के फाइनल में जगह,जानिए
नई दिल्ली,VON NEWS: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साल 2020 के आइसीसी टी20 विश्व कप में नया इतिहास रचा है। टीम इंडिया ने पहली बार फाइनल में जगह बनाकर पुराने सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया और पहली बार चैंपियन बनने की तरफ कदम बढ़ाया है। इस विश्व कप में लगातार अजेय रहते हुए भारतीय टीम फाइनल में पहुंची है और हरमनप्रीत कौर की टीम के चैंपियन बनने की पूरी उम्मीद है, जहां उसको मेजबान ऑस्ट्रेलिया से सामना करना है।
भारतीय टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है। ऐसे में हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है।
मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पहले मुकाबले में हराकर ग्लोबल टूर्नामेंट का विजयी आगाज करने वाली भारतीय टीम के सामने फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ही है। चलिए आपको भारत के इस विश्व कप के शानदार सफर के बारे में बताते हैं कि किस तरह टीम इंडिया ने कठिन सफर तय किया है।
लीग दौर में चार में से चार मैच जीतकर भारतीय टीम 8 अंकों के साथ ग्रुप की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर थी। ऐसे में भारतीय टीम को ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड से आइसीसी वुमेंस में भिड़ना था, लेकिन मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका। यही कारण रहा कि आइसीसी के नियमों के आधार पर लीग फेज में सबसे ज्यादा मैच जीतने और अंक तालिका में शीर्ष पर रहने का फायदा भारत को मिली और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहली बार महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई।
भारतीय टीम के अब तक के सभी मैचों के नतीजों पर एक नजर
पहले लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया
दूसरे लीग मैच में बांग्लादेश को 18 रन से मात दी
तीसरे लीग मैच में न्यूजीलैंड को 3 रन से धूल चटाई
चौथे और आखिरी लीग में श्रीलंका को 7 विकेट से धोया
भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच रद हुआ और भारत फाइनल में पहुंच गया
यह भी पढ़े
विश्व महिला दिवस पे शहीद मेजर चित्रेश की मां समेत आठ महिलाएं सम्मानित