किशनगंज इलाके में सड़क हादसे में युवक की मौत
इंदौर VON NEWS:किशनगंज थाना इलाके में हुए एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य मामले में एक छात्र ने अज्ञात कारणों से जहरीला प्रदार्थ खा लिया। घटना सोनवाय गांव की है। जहां सड़क हादसे में धार के नालछा में रहने वाले 26 साल के बालू बुरी तरह घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें एमवाय अस्पताल भेजा गया। जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
छात्र ने की जहर खाकर जान देने की कोशिश
वहीं, इंदौर के सूरज नगर के बंगाली चौराहे पर रहने वाले 22 साल के सावन ने गुरुवार रात जहरीला प्रदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां युवक को प्राथमिक इलाज करने के बाद देर रात छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़े