देहरादून में होली मिलन कार्यक्रम की रही धूम
देहरादून: VON NEWS: पत्रकारों व गणमान्य नागरिको के विभिन्न होली मिलन कार्यक्रम देहरादून में आयोजित किये गए ।
चित्र में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट,देहरादून ,उत्तराखंड के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार,समाजसेवी,नागरिक परिषद के अध्यक्ष व फ़िल्म शास्त्री डॉ आर के वर्मा व अन्य पत्रकारगण
दूसरे चित्र में मानव अधिकार आयोग एवं मानव अधिकार संरक्षण केंद्र के कार्यक्रम में जस्टिस राजेश टण्डन का स्वागत करते हुए राजीव वर्मा , उपाध्यक्ष,सचिब,अन्य पदाधिकारी एवं अध्यक्ष कुंवर राज आस्थाना व अन्य महानुभवगण
यह भी पढ़े