अयोध्या में 24 को नए मंदिर में शिफ्ट होंग रामलला

अयोध्या,VON NEWS:  रामनगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय का चयन हो गया है। राम मंदिर निर्माण के पहले श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय यहां रामजन्मभूमि दर्शन मार्ग पर स्थित रामकचहरी मंदिर में होगा।

अयोध्या में 24 मार्च को रामलला नए मंदिर में शिफ्ट होंगे। 25 मार्च से चैत्र राम नवमी के पहले दिन राम भक्त नए मंदिर में रामलला के दर्शन करेंगे। रामलला को टाट के मंदिर से शिफ्ट करके फाइबर के बुलेटप्रूफ मंदिर में राम नवमी के पहले शिफ्ट कर दिया जाएगा।

राम नवमी में फाइबर मंदिर में लाखों श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। इस कार्य को प्राथमिकता पर लिया गया है। सुरक्षा की व्यवस्था में फिलहाल कोई परिवर्तन न करके इसे और सख्त किया जाएगा। फाइबर मंदिर तक श्रृद्धालुओं के पहुंचने के सुरक्षित मार्ग को तैयार होना है, जिससे दर्शन मार्ग की दूरी कम हो सके।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव विश्व हिंदू परिषद के चंपत राय ने कार्यालय स्थल फाइनल कर दिया है। राम कचहरी मंदिर में ट्रस्ट का कार्यालय खुलेगा। राम कचहरी मंदिर यहां राम जन्मभूमि प्रवेश मार्ग पर ही है। ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय के साथ ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र व जिलाधिकारी अनुज झा ने शनिवार को इस कार्यालय का निरीक्षण किया।

इसके बाद ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दूसरी बैठक 4 अप्रैल को अयोध्या में होगी। ट्रस्ट की यह बैठक राम नवमी के बाद होगी।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के पहले श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की स्थायी ठौर की तलाश अब पूरी हो गई। इस ट्रस्ट का पहला कार्यालय रामजन्मभूमि दर्शन मार्ग पर रामकचहरी मंदिर में बनेगा। यहां कार्यालय खोलने का प्रस्ताव मंदिर के महंत शशिकांत ने ट्रस्ट को दिया था। इसी के बाद बीते मंगलवार को ट्रस्ट के सदस्यों ने राम कचहरी मंदिर का निरीक्षण किया और वहां कार्यालय खोले जाने का मार्ग प्रशस्त कर दिया। इसके बाद आज इसको फाइनल कर दिया।

इसके पहले राम कोट में स्थित सुंदर सदन में कार्यालय बनाने की चर्चा रही। बताया गया कि सुंदर सदन जीर्णशीर्ण है। इसे भी दुरुस्त कराकर यहां भी ट्रस्ट कार्यालय का कम्प्यूटर सेक्शन खोला जाएगा। फिलहाल सुंदर सदन को दुरुस्त करने में वक्त लगेगा। माना जा रहा है कि इसी वजह से राम कचहरी में ट्रस्ट का कार्यालय खोलने की सहमति बनी।

यह भी पढ़े

विश्व महिला दिवस पे शहीद मेजर चित्रेश की मां समेत आठ महिलाएं सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button