डीआइजी राजेश पांडेय ने माना बरेली होकर शामली गया शाहरुख

बरेली VON NEWS:  वह एटीएस और एसटीएफ के संस्थापक सदस्यों में रहे हैं। ज्यादातर तैनाती भी बड़े अपराधों के लिए कुख्यात इलाकों में रही। राजेश पांडेय बरेली में पुलिस उपमहानिरीक्षक बतौर तैनाती को एकदम अलग तरह की जिम्मेदारी मानते हैं। जागरण से बातचीत में उन्होंने स्वीकार किया कि यहां अपराध नहीं, सौहार्द बनाए रखना चुनौती है। उन्होंने दिल्ली के दंगे में कांस्टेबल पर पिस्टल तानने के आरोपित शाहरुख को लेकर भी साफगोई से जवाब दिया।

जवाब : यह सही है कि रुहेलखंड में बड़े अपराध या अपराधी नहीं हैं लेकिन यहां की चुनौती दूसरे जिलों से ज्यादा बढ़ी है। पिछले कुछ सालों में जिस तरह माहौल बिगड़ता रहा है, उससे सौहार्द के साथ अमन बनाए रखना मुश्किल काम है पर इधर हम इस कटौती पर खरे उतरे हैं।

जवाब : त्योहार उसकी मूल भावना को सामने रखकर मनाया जाए तो कोई दिक्कत नहीं है। शक्ति प्रदर्शन होगा तो बात बिगड़ेगी लेकिन हमने चाहे कोई भी हो, उसे मनमानी नहीं करने दी है। प्रयास कर रहे हैं कि सभी संप्रदाय शहर के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समङों और माहौल में सौहार्द की चाशनी घोलने का प्रयास ईमानदारी के साथ करें। सब ठीक हो जाएगा।

जवाब : यह ठीक है कि सर्राफ हत्याकांड नहीं खुला लेकिन पुलिस पर्दाफाश पर काम कर रही है। उसके और परिजनों के बारे में काफी कुछ जानकारियां सामने आई हैं। कातिल पकड़े जरूर जाएंगे। इसके अलावा जितनी भी घटनाएं हुई, सब खुल चुकी हैं।

यह भी पढ़े

CM उद्धव ठाकरे पत्नी और बेटे संग आज करेंगे रामलला के दर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button