दस दिन में उत्‍तराखंड रोडवेज की पांचवीं बस जली

देहरादून, VON NEWS:  सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर दौड़ रहीं आयु सीमा पूरी कर चुकी रोडवेज की एक और बस जलकर खाक हो गई। पिछले दस दिन में यह पांचवीं घटना है। इस बार हादसे का शिकार शुक्रवार शाम रुड़की डिपो की बस हुई तो देहरादून से 45 सवारी लेकर रुड़की जा रही थी। गनीमत रही कि वक्त रहते बस में सवार सभी यात्री सकुशल बाहर निकल आए। रोडवेज प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान ने मामले की जांच के आदेश जारी कर तकनीकी जांच टीम घटनास्थल रवाना कर दी है।

घटना शुक्रवार देर शाम देहरादून-दिल्ली हाईवे पर भगवानपुर में हुई। बस देहरादून से 35 सवारी लेकर रुड़की के लिए निकली थी। रुड़की से कुछ किमी पहले भगवानपुर में खानपुर तिराहे के पास बस से अचानक धुआं निकलने लगा व इससे आग लग गई। जिससे यात्रियों में चीख-पुकार और भगदड़ मच गई। चालक नरेन्द्र त्यागी व परिचालक अजय सैनी ने तत्काल बस को किनारे रोक लिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि, बस के साथ-साथ कुछ यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर भगवानपुर थाना पुलिस दमकल की गाडिय़ों समेत वहां पहुंची और आग पर काबू पाया। इस दौरान हाइवे पर जाम लगा रहा। यात्रियों को दूसरी बस में बैठा रुड़की तक लाया गया। 

यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल

गत एक मार्च को देहरादून-हरिद्वार मार्ग पर रोडवेज की जेएनएनयूआरएम डिपो की बस हरिद्वार हाईवे पर नेपाली फार्म के पास जलकर खाक हो गई थी। इसमें सवार 46 यात्रियों ने जैसे-तैसे जलती बस से कूदकर जान बचाई थी। इसके अगले ही दिन यानी दो मार्च को देहरादून मसूरी जा रही पर्वतीय डिपो की साधारण बस कुठालगेट के समीप आग का शिकार हो गई थी। यहां भी आग लगी हुई बस में बैठे 35 यात्रियों ने कूदकर जान बचाई थी। इन दोनों घटनाओं से एक हफ्ते पहले ऋषिकेश के भोगपुर में चलती बस में आग लग गई थी, जबकि काशीपुर में बस अड्डे पर खड़ी बस जलकर खाक हो गई थी। अब शुक्रवार को रुड़की डिपो की बस आग का शिकार बन गई। लगातार पांच बसों में आग लगने की घटना से बसों में यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। स्थिति ये है कि इनमें तीन बसें छह दिन के भीतर जली हैं। प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि घटना में जांच कराई जा रही है। अगर किसी स्टॉफ की लापरवाही पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।

175 बसों के संचालन पर रोक

दस दिन में पांच बसों में आग लगने की घटनाओं के बाद रोडवेज मुख्यालय ने सूबे में कंडम हो 175 बसों के संचालन पर रोक लगा दी है। प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान की ओर से शुक्रवार देर शाम इसके आदेश जारी कर दिए गए। प्रबंध निदेशक चौहान ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरी है और इस बारे में कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़े

उत्तराखंड में मौसम के तेवर गढ़वाल और कुमाऊं की पहाड़ि‍यां बर्फ से लकदक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button