लव आज कल’ के बाद इम्तियाज लाए सस्पेंस थ्रिलर…
VON NEWS: डिजिटल रिव्यू: शी (वेबसीरीज ट्रेलर) कलाकार: अदिति पोहनकर, विजय वर्मा, परितोष संड आदि
लेखक: इम्तियाज अली
निर्देशक: आरिफ अली, अविनाश दास
यूट्यूब चैनल: नेटफ्लिक्स इंडिया
फिल्म लव आज कल के बाद निर्माता निर्देशक इम्तियाज़ अली के भीतर के फिल्ममेकर का एक नया चेहरा सामने है, सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज, शी। शी कहानी है एक महिला सिपाही की जो निकलती तो एक अपराधी को पकड़ने के अंडरकवर ऑपरेशन पर लेकिन इस दौरान वह अपने भीतर छुपी ‘वो’ यानी ‘शी’ को ढूंढ निकालती है।
भारत में नेटफ्लिक्स की ये इस साल की जामताड़ा, ताजमहल 1989 के बाद तीसरी वेब सीरीज होगी। पहली दो की तरह इसे भी वॉयकॉम 18 की सहयोगी कंपनी टिपिंग प्वाइंट ने ही बनाया है। ट्रेलर के हिसाब से ये वेब सीरीज पहले की दोनों सीरीज से इक्कीस नजर आती है। ट्रेलर के साथ ही सीरीज की रिलीज डेट भी नेटफ्लिक्स ने जारी कर दी है, 20 मार्च।
ट्रेलर शुरू होता है पुलिस की गिरफ्त में छटपटाते अपराधी सस्या (विजय वर्मा) के सीन से और फिर बताया जाता है रे रोड पुलिस थाने की सीनियर कॉन्स्टेबल भूमिका परदेसी (अदिति पोहनकर) की भूमिका के बारे में। भूमिका के किरदार में अदिति बिल्कुल परफेक्ट नजर आती हैं। लय भारी में उनकी अदाकारी का हुनर जो लोग देख चुके हैं, उन्हें इस सीरीज का अरसे से इंतजार रहा है। विजय वर्मा भी फिल्म गली बॉय के बाद एक दमदार किरदार में नजर आते हैं।
ट्रेलर के संवाद पुलिस में महिलाओं की मौजूदगी पर सवाल उठाते हैं। महिला कॉन्स्टेबल का हौसला झलकता है। पुलिस के सीनियर अफसर का अविश्वास टपकता है। और, छलकता है उसके मातहत का भरोसा जो उसे इस महिला सिपाही पर है। ट्रेलर दिखाता है कि महिला सिपाही अपराधियों के शिकंजे में है। उसे ट्रैक कर रही टीम से उसका संपर्क टूट चुका है, अब क्या होगा? इसी सवाल पर आकर 104 सेकंड का ट्रेलर खत्म हो जाता है।
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज शी का निर्देशन आरिफ अली और अविनाश दास ने किया है। छोटे परदे से शुरुआत करने वाले आरिफ अली मशहूर निर्देशक इम्तियाज अली के भाई हैं। बड़े परदे के लिए वह एक फिल्म ”लेकर हम दीवाना दिल” बना चुके हैं। दूसरे निर्देशक अविनाश दास पत्रकारिता से मनोरंजन जगत में आए हैं। स्वरा भास्कर स्टारर उनकी पहली फिल्म अनारकली ऑफ आरा हिंदी सिनेमा की एक कल्ट फिल्म मानी जाती है। दोनों के दमखम के साथ ट्रेलर ने भी अपनी झलकियों से उम्मीद जगाई है कि होली के बाद नेटफ्लिक्स पर इस बार गुलाल जरूर उड़ेगा।
यह भी पढ़े:
मुजफ्फरपुर के मुसहरी थानां इलाके में पकड़ा गया,अवैध नेपाल देश का नकली सिगरेट: