जानिए क्या हो गई हैं ? कीमतें सोने-चांदी की
VON NEWS: सोने की हाजिर कीमतों में शुक्रवार को भारी बढ़त देखी गई। केडिया एडवाइजरी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार दोपहर सोने में 710 रुपये की तेजी देखी जा रही थी। इस तेजी से सोना (999) का भाव 45340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। दिल्ली के अलावा देश के अन्य बड़े महानगरों की बात करें, तो अहमदाबाद में सोना 45480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चेन्नई में 45540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, हैदराबाद में 45500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, जयपुर में 45370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और मुंबई में 45350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
यह भी पढ़े
टिहरी में दर्दनाक हादसा, चंबा-धनोल्टी मार्ग पर गहरी खाई में गिरी मैक्स; पांच की मौत