टिहरी में दर्दनाक हादसा, चंबा-धनोल्टी मार्ग पर गहरी खाई में गिरी मैक्स; पांच की मौत
नई टिहरी,VON NEWS: उत्तराखंड के टिहरी जिले में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल है। मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं। रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
टिहरी जिले में शुक्रवार दोपहर बाद एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। सवा तीन बजे के करीब चंबा-धनोल्टी मार्ग पर जवारण गांव सुरकंडा के पास एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं। हादसे की सूचना पर पुलिस-प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है।
यह भी पढ़े
मेरठ पुलिस ने कार्रवाई न की तो DGP के पास पेश हुई दुष्कर्म पीडि़ता