नेहा धूपिया पहुंची उत्तराखंड ‘MTV Roadies’ के नए सीजन की शूटिंग के लिए :

VON NEWS: उत्तराखण्ड  में रोडीज की स्टार नेहा धूपिया और उनकी टीम पहुची। उतराखण्ड में रोडीज की शूटिंग शुरू हुई MTV पर दिखेगा उतराखण्ड का पर्यटन और सौलर ऊर्जा के प्रोजेक्ट । इस शो के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य के प्रमुख स्थानों को दिखाया जायेगा। इससे राज्य के पर्यटन व्यवसाय को भी लाभ मिलेगा।
प्रथम चरण में यह शो उत्तराखण्ड के विभिन्न स्थानों पर लगभग 19 दिन तक शूटिंग होगी। इस रियलिटी शो की शूटिंग राजाजी पार्क, ऋषिकेश, विकासनगर आदि स्थानों पर होगी। ज्ञातव्य है कि एमटीवी पर प्रसारित होने वाले इस रियलिटी शो की प्रसार संख्या काफी अधिक है, जिसका लाभ उत्तराखण्ड को भी मिलेगा। राज्य के ऐसे प्राकृतिक स्थानों, जिनसे अभी तक देश-दुनिया के लोग अछूते है, उनके बारे में इस शो के माध्यम से जानकारी बढ़ेगी और जिन्होंने इस देवभूमि के पर्यटन का लुफ्त नहीं उठाया है वह भी यहाँ पर्यटन करना पसंद करेंगे।


राज्य सरकार की आकर्षक फिल्म नीति तथा शूटिंग के लिए सकारात्मक माहौल होने के कारण जिससे प्रभावित होकर अनेक फिल्म निर्माता-निर्देशक फिल्मों की शूटिंग के लिए राज्य में आ रहे है। कई टी.वी.धारावाहिक एवं वेब सीरीज की शूटिंग भी राज्य में हुई है

यह भी पढ़े:

मुजफ्फरपुर में हुई छापेमारी के बाद एक बड़ा खुलासा सामने आया है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button