मुजफ्फरपुर में हुई छापेमारी के बाद एक बड़ा खुलासा सामने आया है:

https://youtu.be/c7cfwPLVthc

VON NEWS:राष्ट्रीय जनता दल में नई कमिटी में हथियारों के शौक़ीन ही नहीं अवैध कार्य वाले भी शामिल हुए है। इसका खुलासा मुजफ्फरपुर में हुई छापेमारी के बाद हुआ। मुजफ्फरपुर में एक बार फिर राजद नेता निरंजन राय के अवैध सिगरेट की फैक्ट्री पर एसटीएफ और जिला पुलिस के सहयोग से हुई छापेमारी। निरंजन राय राजद में हाल ही में प्रधान महासचिव मनोनीत हुए है। ब्रांड प्रोडक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी सैयद मुस्तफ़ा हुसैन ने मुजफ्फरपुर पुलिस से सम्पर्क कर मुशहरी थाना क्षेत्र के खुजलीपुर में छापेमारी की जिसमे ITC नेपाल लिमिटेड की नगली अवैध रूप से तैयार एक करोड़ मूल्य का सिगरेट बरामद किया गया। फैक्ट्री के मालिक निरंजय राय के खिलाफ मुशहरी थाना में FIR दर्ज कराया गया है।
अवैध फैक्ट्री में करोडो की मशीन लगा कर खुलेआम नकली सिगरेट का निर्माण किया जा रहा था।

लाजमी है इतने बड़े पैमाने पर करोडो की लागत लगा कर अवैध निर्माण बगैर पुलिस की मिलीभगत से नहीं ही चल रहा होगा । अब पुलिस पर सवाल तो उठेगा ही। वही रेड के बाद प्रबन्ध निदेशक को जान से मार देने की धमकी आने लगी है। जिसको लेकर दिल्ली और पटना के फुलवारीशरीफ थानां में मामला दर्ज कराया गया है। साथ ही बिहार के डीजीपी को भी मिलकर जानकारी दे दीं गई है। इतना ही नहीं प्रबन्ध निदेशक से रँगदारी के रूप में भी 20 लाख मांगा जा रहा है।

यह भी पढ़े

आइये जानते है त्वचा को निखारने का घरेलू उपाय :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button