रिश्वत के आरोपित राज्य कर अधिकारी को भेजा जेल

देहरादून,VON NEWS:  हिसार के कारोबारी से 29 हजार 500 रुपये की वसूली करने के आरोपित निलंबित स्टेट जीएसटी अफसर अनिल कुमार व उसके सहयोगी अजय मलिक को विजिलेंस ने कोर्ट में पेश कर दिया। यहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। दोनों को विजिलेंस ने मंगलवार को मेरठ से गिरफ्तार किया था।

बता दें, अनिल कुमार की तैनाती राज्य कर विभाग की आशारोड़ी स्थित मोबाइल दस्ते में थी। बीती 16 फरवरी की रात उन्होंने हिसार से माल लेकर देहरादून आ रहे एक वाहन को रुकवाया और चालक की जेब से जबरन 9500 रुपये निकाल लिए।

इसके बाद अनिल कुमार ने हिसार के व्यापारी से 20 हजार की रकम सह आरोपित अजय मलिक के खाते में भी डलवाई और पकड़े गए वाहन को छोड़ दिया गया। यह माल देहरादून के हनुमान चौक बाजार के कारोबारी अनिल माटा के प्रतिष्ठान में आ रहा था।

मामले में अनिल की ओर से वसूली की शिकायत सीएम पोर्टल में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद आयुक्त राज्य कर ने अनिल कुमार को निलंबित कर दिया। साथ ही विजिलेंस ने भी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जांच शुरू कर दी थी। जांच में पर्याप्त साक्ष्य सामने आने के बाद विजिलेंस ने अनिल कुमार व अजय मलिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मंगलवार को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया।

टिकटॉक पर वीडियो बनाना पड़ा महंगा

मसूरी की सैर करने आए कुछ पर्यटकों को टिकटॉक पर वीडियो बनाना महंगा पड़ गया। होटल प्रबंधक ने बताया कि रात को नगर पालिका रोड पर स्थित एक होटल के दो कमरों में छह लड़के-लड़कियां ठहरे हुए थे। रात के समय टिकटॉक पर वीडियो बनाने के दौरान जोश में आकर इन्होंने कमरों में लगे टीवी सेट तोड़ डाले। सुबह जब वह होटल से जाने लगे तो होटल स्टाफ ने टीवी सेट के पैसे मांगे। पहले तो युवाओं ने पैसे देने से इन्कार कर दिया, लेकिन बाद में सख्ती होने पर उन्होंने 30 हजार रुपये भरे।

यह भी पढ़े

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बजट में मिशन 2022 पर नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button