देश दीपक का नया एल्बम ऑडियो लांच हुआ
देहरादून : कहते है कि लगन और मेहनत किसी भी व्यक्ति को सफलता के बहुत नजदीक ले जाती है और ये कहावत चरितार्थ हुई उत्तराखंड के जाने माने सिंगर देश दीपक के लिए ।
जी हाँ उत्तराखंड के जाने माने सिंगर देश दीपक का नया ऑडियो एल्बम लांच हो गया है । दीपक उत्तराखंड को संगीत व फ़िल्म के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए जी जान से प्रयासरत है । आइए सुनाते है आपको इनका नया ऑडियो अल्बम :