“तेरे जिस्म में है क्या? थूकता भी नहीं कोई तुझपर” किसने कहे ये शब्द”? जानने के लिए पढ़े:

माहिरा ने कहा जो मैंने अभी देखा और सुना उससे मैं सदमे में हूँ यह पूरी तरह से बीमार है जिसने टीवी पर एक महिला को गाली दी थी और उसके बाद उसे एक के बाद एक प्रोजेक्ट  मिल रहे है। पाकिस्तान के एक डिबेट शो में मशहूर लेखकखलील उर रेहमान ने महिला पत्रकार पर बेहद आपत्तिजनक टिपण्णी की है इस टिपण्णी पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है । न्यूज़ डिबेट का वीडियो भी वायरल हो रहा है दरअसल पूरा मामला पाकिस्तान में चल रहे औरत मार्च से जुड़ा हुआ है। पाकिस्तान में महिलाएं इन दिनों अपने हक़ और अधिकार के लिए मार्च निकाल रही है जिसका नाम है मेरा जिस्म मेरी मर्ज़ी।
इस औरत मार्च डिबेट के लिए एब्स चैनल ने पाकिस्तान राइटर खलील उर रेहमान को न्योता दिया था। डिबेट में और मार्च की पैरवी करने के लिए वह की मशहूर प्रत्रकार मरवी सिरमद भी फ़ोन लाइन पर मौजूद थी, अपनी बा रखते हुए खलील उर रहमन ने कहा कि “मेरा जिस्म मेरी मर्ज़ी” जैसे नरो पर अदालत के रोक लगाने के बाद जब मैं मारवी जैसे लोगों कि मुँह से यहाँ नारा सुनता हूँ तो मेरा कलेजा हिलता है !

खलील की ये बात सुनके ही पत्रकार मारवी सिरमद ने मेरा जिस्म मेरी मर्ज़ी का नारा लगा दिया! इतने पर खलील बुरे तरह भड़क गये और मारवी सिरमद को डांटने लगे और खलील सारी मर्यादाएं पार करते हुए अभद्र शब्दों के साथ बदसलूकी करने लगे और खलील ने यह बोलै कि “तेरे जिस्म में क्या है?बीच में मत बोल थूकता नहीं कोई तेरे जिस्म पर अपना मुँह बंद रख”!

 

यह भी पढ़े:

कंगना की बहन रंगोली ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट चलाने की इच्छा जताई और कहा कि आपके आलोचकों को खरी खोटी सुनाने का मन:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button