असम टीईटी परीक्षा के नतीजे घोषित
result 2020: असम सर्व शिक्षा अभियान असम सेकेंड्री टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 के परिणाम घोषित कर दिया गया है। नतीजे ऑफिशयल वेबसाइट ssa.assam.gov.in पर घोषित किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यहां रिजल्ट जारी होने के बाद चेक कर पाएंगे। इस बारे में असम के एजुकेशन मिनिस्टर ने हाल ही में ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके जानकारी दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि आज यानी कि 4 फरवरी को इसे जारी किया जाएगा। इसलिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर लेस्टेट अपडेट चेक करते रहें।
असम टीईटी परीक्षा 19 जनवरी 2020 को आयोजित की गई थी। वहीं माध्यमिक टीईटी परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी माध्यमिक स्तर के स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए पात्र होंगे। बता दें कि असम माध्यमिक टीईटी 2020 परीक्षा के लिए लगभग 56 हजार उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।