सेंसेक्स 214 अंक टूटा, निफ्टी 11,300 के नीचे बंद

नई दिल्ली,VON NEWS:  हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 214.22 अंक गिरकर 38,409.48 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 49.10 अंक कमजोर होकर 11,254.20 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान और 28 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला। आज दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 38,791.70 अंकों के उच्चतम स्तर तक कारोबार करते पाया गया, वहीं कारोबार के दौरान एक बार यह गिरकर 37,846.10 अंकों के न्यूनतम स्तर तक गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के हेड रिटेल रिसर्च, दीपक जसानी ने कहा कि दोपहर के समय मजबूत रिकवरी के बाद बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। उन्होंने कहा कि यूएस फेडरल द्वारा रेट कट के बाद दुनिया भर में वित्तीय समस्याओं की गहराई को लेकर एक डर पैदा हुआ। उन्होंने कहा कि भारत में फरवरी में PMI सर्विस में बेहतरी और ऑस्ट्रेलिया के दिसंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़े ने निवेशकों के धारणा में मदद की।

यह भी पढ़े

होलिका दहन के अगले दिन खेली जाएगी रंगवाली होली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button