कल होगी नीरव मोदी की बेशकिमती पेंटिंग की नीलामी,
नई दिल्ली,VON NEWS: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के बेटे रोहिन मोदी द्वारा नीरव मोदी के घर से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त की गई पेंटिंग्स की नीलामी को चुनौती देने वाली याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट सुनवाई की। हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली एक बेंच ने अंतरिम आदेश देने से इंकार कर दिया और भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी से जुड़ी 15 पेंटिंग्स की नीलामी कल के लिए निर्धारित है।
जानकारी के लिए बता दें कि नीलामी कल यानी गुरुवार को होना पहले से ही निर्धारित है। नीरव के बेटे रोहीन ने हाईकोर्ट से मांग की थी कि ईडी और निजी नीलामी संस्था सैफरनआर्ट को प्रस्तावित नीलामी रोकने का निर्देश दिया जाए।
गौरतलब है कि 15 बेशकीमती पेंटिंग्स के अलावा हीरा जड़ित घड़ियां, कई महंगी कारे, हैंड बैग और ऑनलाइन नीलामी में शामिल किया गया है। लंदन की जेल में बंद नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी पर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का करीब 13,600 करोड़ रुपये बकाया है। नीरव मोदी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया हुआ है। मामला दर्ज के बाद ईडी ने नीरव के मुंबई स्थित बंगलों से कीमती वस्तुएं जब्त की थी।
यह भी पढ़े