फरवरी महीने में Toyota की बिक्री में आई 9 फीसद की गिरावट
नई दिल्ली ,VON NEWS: Toyota Kirloskar Motors (TKM) ने घोषणा की है कि उसने फरवरी महीने में 9.1 फीसद की गिरावट के साथ वाहनों की बिक्री की है। पिछले महीने कंपनी ने कुल 11,356 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि फरवरी 2019 में यह आंकड़ा 12,497 वाहनों का रहा था। कंपनी की घरेलू बाजार में 12 फीसद के साथ 10,352 वाहनों की रही है, जबकि फरवरी 2019 में यह आंकड़ा 11,760 यूनिट्स का रहा था। Toyota का कहना है कि उनके ये थोक बिक्री के आंकड़े हैं और जैसा कि कंपनी पहले ही BS6 रेंज के वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग कर चुकी है तो अब डीलरों के पास BS6 मॉडल पहुंचना शुरू हो गए हैं।
Toyota के निर्यात की बात करें तो 27 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 1,004 यूनिट्स का निर्यात किया है, जबकि फरवरी 2019 में कंपनी ने 737 यूनिट्स का निर्यात किया था।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड सर्विस, नवीन सोनी ने कहा, “हमें खुशी है कि हमने BS6 विनिर्माण सुविधा को सुचारू रूप से परिवर्तित कर दिया है और अप्रैल 2020 से निर्धारित समय से पहले BS6 वाहनों को अपने ग्राहकों तक पहुंचाना शुरू कर दिया है। BS6 वाहनों की कुल 31,853 यूनिट्स आज तक हमारी डीलरशिप पर भेजी गई हैं। अपने मूल्यवान ग्राहकों के लिए ट्रांसिशन को आसान बनाने के लिए हमने परिचयात्मक मूल्य निर्धारण की पेशकश की है ताकि एक बार में BS6 प्रोडक्ट की कीमत में पूर्ण रूप से वृद्धि न हो। ग्राहकों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं और हमारे प्रोडक्ट पर उनके इस विश्वास का धन्यवाद करते हैं।”
कंपनी का कहना है कि उनकी BS6 Toyota Yaris को ग्राहकों से बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है और नए वेरिएंट की शुरुआत के बाद से मांग में बढ़ोतरी देखी गई है। वास्तव में जनवरी से फरवरी 2020 के बीच Yaris की संचयी बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 83 फीसद की वृद्धि हुई है। इसके साथ ही Toyota ने अपनी प्रीमियम हैचबैक Toyota Glanza की 23000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। जबकि कंपनी के पास Innova Crysta और Fortuner SUV के BS6 वर्जन के लिए एक महीने के बराबर पेंडिंग ऑर्डर मौजूद हैं।
यह भी पढ़े