बेटी की शादी में मां ने नहीं बंटने दी शराब
घाट,VON NEWS: घाट ब्लॉक के बाजबगड गांव की देवेश्वरी देवी ने अपनी पुत्री की शादी में शराब का बहिष्कार कर मिसाल कायम की। उन्होंने शादी के निमंत्रण पत्र में ही नशामुक्ति का संदेश दे दिया था। उनके इस फैसले के बावजूद शादी धूमधाम से संपन्न हुई। विवाह समारोह में पूरा गांव उत्साह के साथ शामिल हुआ।
क्षेत्र में शराब के बिना संपन्न होने वाली यह पहली शादी है। घाट क्षेत्र में शराबबंदी को लेकर पिछले साल महिलाओं ने लंबा आंदोलन किया था। शराब की दुकान में तालाबंदी के बाद कई दिनों तक तहसील में धरना-प्रदर्शन किया था। महिलाओं का यह आंदोलन रंग ला रहा है। आंदोलन में सक्रिय रही देवेश्वरी देवी ने शराबबंदी की शुरुआत अपने घर से कर दी है।