10 लाख फॉलोअर्स के साथ टिक-टॉक पर धूम मचा रही पिथौरागढ़ की बेटी
नैनीताल : VON NEWS: दिल्ली में रहने वाली भावना चुफाल टिक-टॉक सनसनी बन गई हैं। टिक-टॉक उनके 10 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं और ये सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है। मूलरूप से पिथौरागढ़ के थल के नापड़ गांव की रहने वाली भावना वर्तमान में अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती हैं। उनके पिता गोविंद सिंह चुफाल निजी कंपनी में कार्यरत हैं व मां गंगा देवी एक गृहिणी हैं। भावना दिल्ली विवि से स्पोट्र्स विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं। विडीयोज बनाकर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफाॅर्म पर डालना उनका शगल है।
एक साल पहले बनाना शुरू किया वीडियोज
एक साल पहले उनके मन में टिक-टॉक पर आइडी बनाने का ख्याल आया। हुआ यूं कि उनके सारे दोस्त अपनी भाषा में वीडियो बनाकर टिक-टॉक पर अपलोड करते थे। तो एक दिन उन्होंने भी सोचा कि उनको भी अपने पहाड़ की संस्कृति को दर्शाने के लिए वीडियो बनाने चाहिए। फिर क्या था वे टिक-टॉक पर एक के बाद एक वीडियो बनाती चली गईं और एक दिन उनका ब्वॉय लुक वाला वीडियो वायरल हो गया। जिसे अभी तक टिक-टॉक पर एक करोड़ 80 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और जिसे 24 लाख लोगों ने हिट्स भी दिया है। आलम यह है कि उनके टिक-टॉक पर 10 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अभी तक 300 से भी ज्यादा वीडियो पहाड़ी भाषा में बना चुकी हैं। भावना ने पहाड़ी वेशभूषा खासकर पिछौड़ा और नथ पहनकर पंजाबी, हरियाणवी, बंगाली, मराठी, बिहारी, नेपाली और हिमाचली भाषा में भी टिक-टॉक वीडियो बनाए हैं।
भावना के ब्वाय लुक्स को भी काफी पसंद किया गया
उनके कुछ वीडियो को देखकर तो अक्सर दर्शक भ्रम में पड़ जाते हैं कि ये वीडियो किसी लड़के ने बनाया है या लड़की ने। दर्शकों द्वारा उनके ब्वॉय लुक व गर्ल लुक को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। उनका पहाड़ी वीडियो आते ही उनके फॉलोअर्स में उन्हीं की तरह वीडियो बनाने की होड़ मच जाती है। उन्हें हाल ही में दिल्ली विवि ने उत्तराखंड की संस्कृति पर हो रहे कार्यक्रम में बुलाया था, जिसमें उन्हें तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया।
शॉर्ट वीडियो एप्स बन रहे कमाई का जरिया
शॉर्ट वीडियो एप्स युवाओं के लिए कमाई का जरिया बन रहे हैं। बड़ी संख्या में युवा इस एप्स से जुड़ कर पैसे कमा रहे हैं। इसके लिए कई बड़ी कंपनियां टिकटाॅक के सेलिब्रेटीज के साथ साझेदारी कर रही हैं और उनके माध्यम से अपने कंपनी व प्रोडक्ट्स का प्रमोशन कर रही हैं। अपने प्रोडक्ट्स स्पॉन्सर करने के लिए कंपनी टिकटाॅक सेलिब्रिटीज को मुंह मांगी रकम भी दे रही हैं। यही वजह है कि युवा करियर बनाने के लिए टिकटाॅक से जुड़ रहे हैं और अपनी स्किल को लाखों लोगों के बीच पहुंचा कर मशहूर होने साथ मोटी कमाई भी कर रहे हैं। ।
यह भी पढ़े