मौसम का यह उतार-चढ़ाव कर रहा है बच्चों को बीमार

“देहरादून,, VON NEWS: सुबह-शाम ठंड और दोपहर में चटख धूप। उस पर जब-तब बारिश की बौछारें। मौसम का यह उतार-चढ़ाव बच्चों को बीमार कर रहा है। सामान्य बीमारियों से लेकर संक्रामक रोगों की चपेट में बच्चे अधिक आ रहे हैं।

विशेषज्ञों के मुताबिक इस मौसम में बच्चों के प्रति जरा सी लापरवाही उन्हें बीमारी की चपेट में ला सकती है। वायरल, ब्रोनकाइटिस, खांसी, जुकाम आदि बच्चों को परेशान कर रहे हैं। इस मौसम में दवा व इलाज से अधिक जरूरी है कि सावधानी बरती जाए। गांधी अस्पताल के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पीएस रावत के अनुसार बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम होती है, ऐसे में वो जल्द बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं। बदलते मौसम में बच्चों के कपड़ों के साथ खाने-पीने का विशेष ध्यान रखा जाना जरूरी है। सर्दी के बाद जब गर्मी का मौसम शुरू होता है तो कई बार हल्की सर्दी बार-बार आती है। ऐसे में छोटे बच्चे सबसे अधिक बीमार होते हैं। बारिश के कारण बढ़ने वाली नमी में भी वायरस काफी तेजी से पनपते हैं। स्वयं इलाज करने के बजाय विशेषज्ञ चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।

इन बीमारियों से करें बचाव

  • वायरल, निमोनिया, पीलिया, खांसी-जुकाम, खांसी के साथ उल्टी, तेज बुखार, डायरिया

बरते सावधानी

  • बाहर का खाना खाने से बचें।
  • ज्यादा ठंडा जूस, कोल्ड ड्रिंक व आइसक्रीम से बच्चों को दूर रखें।
  • फास्ट फूड व जंक फूड बच्चों को खाने को न दें।
  • सुबह-शाम बच्चों को गर्म कपड़े पहनाएं।
  • भीड़-भाड़ वाली जगह जाने से बचें।
  • छोटे बच्चों को खासी जुकाम होने पर नहलाने की बजाय स्पंज बाथ दें।
  • ठंडी चीजों से परहेज करें।

दून में फिर सर्द हवा के साथ पड़ी बौछारें

दून में रविवार को भी दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बौछारें पडऩी शुरू हो गईं। हालांकि, पटेलनगर, आइएसबीटी, कारगी, शिमला बाईपास आदि क्षेत्रों में मेघ नहीं बरसे। उधर, मसूरी में दोपहर बाद झमाझम बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले कुछ दिन मौसम साफ रहने की संभावना है। जबकि, पांच मार्च से मौसम के तेवर फिर तल्ख हो सकते हैं।

दून में रविवार को सुबह धूप खिली, लेकिन दोपहर बाद अचानक मसूरी में काले बादलों ने डेरा डाला और दून में भी हवाएं चलने लगीं। राजपुर, रायपुर, सहस्रधारा रोड आदि क्षेत्रों में तेज बौछारें गिरीं। जिससे शाम के समय तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले दो दिन दून में मुख्यत: आसमान साफ रहेगा। कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। इसके बाद पांच फरवरी से कुछ दिन के लिए मौसम करवट बदल सकता है।

उधर, बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात का क्रम जारी है। वहीं निचले स्थानों में हल्की बारिश हो रही है। इसके अलावा पौड़ी, चमोली, मसूरी और रुद्रप्रयाग में बारिश से ठंड में इजाफा हुआ है। दूसरी ओर कुमाऊं के पिथौरागढ़ में भी चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। वहीं चम्पावत, नैनीताल और अल्मोड़ा में भी बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़े

सुप्रीम कोर्ट का फैसला, बड़ी बेंच में नहीं जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button