उत्तराखंड: राज्यपाल के अभिभाषण में नया रोडमैप साझा करेगी सरकार

देहरादून,VON NEWS   प्रदेश में अगले वित्तीय वर्ष 2020-21 में ज्यादा लोगों तक अटल आयुष्मान योजना का लाभ पहुंचता दिखेगा। सेहत से जुड़ी आम आदमी की चिंता दूर कर उसे खुशी का अहसास दिलाने पर ज्यादा जोर नए वित्तीय वर्ष में रहने वाला है। शहरों और गांवों में फैले 20 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्रों को उनके खुद का आशियाना दिलाने की कवायद जमीन पर उतारने का खाका सरकार ने तैयार किया है। सरकारी डिग्री कॉलेजों और स्कूल भवनों को लेकर नई इच्छाशक्ति नए बजट में दिखने जा रही है। तीन साल पूरे करने जा रही त्रिवेंद्र सरकार आगे भी डिजिटल इंडिया के बूते अपने नैया पार लगाने की तैयारी में है। तीन मार्च को गैरसैंण विधानसभा सत्र के पहले दिन राज्यपाल अभिभाषण के जरिए बजट से पहले ही सरकार अपना रोडमैप साझा करती दिखेगी।

 उत्तराखंड  के अगले वित्तीय वर्ष का बजट आकार 54 हजार करोड़ के इर्द-गिर्द रहने जा रहा है। तीन साल पूरे करने जा रही त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने तीसरे बजट में नई घोषणाओं का अंबार लगाने से गुरेज कर सकती है। दरअसल तीन साल के कार्यकाल में सरकार ने शहरी और ग्रामीण सुविधाओं के विस्तार के साथ जन स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा, उद्योग, खेती, कारोबार समेत कई क्षेत्रों में नई पहल की हैं। अर्धशहरी क्षेत्रों में 900 करोड़ की पेयजल योजनाएं नए वर्ष में जमीन पर उतरती दिखेंगी। अब इन नई पहल को जमीन पर उतारने की चुनौती है। केंद्रपोषित योजनाओं पर इस चुनौती से निपटने का दारोमदार रहना तय है। नए बजट में सरकार का जोर इसी रणनीति पर है।

यह भी पढ़े

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ की नई संपादक बनीं रश्मि उद्धव ठाकरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button