SBI, HDFC, Indian Bank से जुड़े ये बदलाव आज से हो गए हैं लागू!
नई दिल्ली,VON NEWS: हर महीने की पहली तारीख से कई चीजों में बदलाव देखने को मिलता है। पहली मार्च से ऐसे कई बदलाव होने जा रहे हैं जिनसे आप पर और आपकी जेब पर असर पड़ेगा। इन बदलावों की जानकारी नहीं होने से आपको परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है। एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों से नया मोबाइल एप डाउनलोड करने को कहा है।
बैंक के एप का पुराना वर्जन 29 फरवरी तक ही वैध था। एक मार्च से यह काम नहीं करेगा। पुराना एप अन-इंस्टॉल करके नया वाला एप डाउनलोड करना होगा। वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) ने अपने ग्राहकों को केवाईसी के लिए 28 फरवरी तक का वक्त दिया था। बैंक ने केवाईसी नहीं करा पाए ग्राहकों के खातों से लेनदेन बंद कर दिया है। आगे चलकर ऐसे लोगों का खाता पूरी तरह बंद भी किया जा सकता है।
इंडियन बैंक के एटीएम से नहीं निकलेगा दो हजार रुपये का नोट
अब मुफ्त नहीं मिलेगा फास्टैग
एनएचएआइ के हाईवे और एक्सप्रेसवे पर टोल के लिए सरकार पहले ही फास्टैग जरूरी कर चुकी है। अब तक सरकार मुफ्त में फास्टैग दे रही थी। 29 फरवरी तक ही यह सुविधा थी। पहली मार्च से आपको फास्टैग के लिए न्यूनतम 100 रुपये देने होंगे। अब तक 1.4 करोड़ फास्टैग जारी हो चुके हैं।
पहली मार्च से लॉटरी पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की 28 फीसद की दर लागू होगी। जीएसटी काउंसिल ने दिसंबर में इस संबंध में फैसला लिया था। इसके तहत सभी राज्य संचालित एवं अधिकृत लॉटरी पर जीएसटी की एक ही दर प्रभावी होगी। अभी राज्य द्वारा संचालित लॉटरी पर 12 फीसद और राज्य द्वारा अधिकृत लॉटरी पर 28 फीसद टैक्स लगता है।
यह भी पढ़े
उत्तराखंड: राज्यपाल के अभिभाषण में नया रोडमैप साझा करेगी सरकार