शाह बोले- ये घुसपैठ खत्म करने की यात्रा है ‘हम अन्याय नहीं सहेंगे’
VON NEWS: नागरिकता संशोधन कानून पारित होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहली बार कोलकाता पहुंचे हैं। उन्होंने राजारहाट में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के 29 विशेष समग्र समूह परिसर का उद्घाटन किया। इसके बाद वह कोलकाता के शहीद मीनार में सीएए के समर्थन में रैली को संबोधित कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस और माकपा शाह के खिलाफ रैली और प्रदर्शन कर रही है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाए गोली मारो के नारे
कोलकाता में अमित शाह की रैली के आयोजन स्थल की ओर जाने वाले मार्ग में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘गोली मारो’ के नारे लगाए।
हम अन्याय नहीं सहेंगे अभियान की हुई शुरुआत
भाजपा आज से हम अन्याय नहीं सहेंगे अभियान की शुरुआत कर रही है। यह अभियान बंगाल में निरंकुश ताकतों को हराने की लड़ाई है। मैं आज हर बंगाली को बताना चाहता हूं कि अब हम किसी भी अन्याय को स्वीकार नहीं करेंगे। ममता दीदी ने शरणार्थियों की नागरिकता का मुद्दा तब उठाया जब वह विपक्ष में थीं। जब प्रधानमंत्री मोदी सीएए लेकर आए, तो वह विपक्ष में फिर से कांग्रेस और कम्युनिस्टों के साथ खड़ी हैं।
हमारे 40 से अधिक कार्यकर्ता मारे गए
यह यात्रा राज्य में गरीबों को सशक्त बनाने के लिए है, कानून और व्यवस्था को बेहतर बनाने, सिंडिकेट को, घुसपैठ को समाप्त करने के लिए और हमारे शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करने के लिए है। हमें राजनीतिक रैलियों की अनुमति नहीं दी गई और हमारे 40 से अधिक कार्यकर्ता मारे गए। मैं मुख्यमंत्री ममता दी से पूछना चाहता हूं- क्या आप ऐसा करके हमें रोक पाई हैं? आप जो चाहे करें। हम आपके सामने खड़े हैं। बंगाल के लोग आपका असली चेहरा जानते हैं।
यह भाजपा की नहीं बंगाल के विकास की यात्रा है
जब हम बंगाल में चुनाव के मैदान में थे तो ममता दीदी कहती थीं जमानत बचा लेना। ममता जी ये आंकड़े देख लीजिए, अब आने वाले विधानसभा चुनाव में भी पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बंगाल में बनने वाली है। मुझे लगता है कि यह यात्रा अभी शुरू हुई है। यह तब खत्म होगी जब हम विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे। यह भाजपा के विकास की यात्रा नहीं, बल्कि बंगाल के विकास की यात्रा है।
मुझे गर्व है कि 18 सांसद राज्य को बदलने की कोशिश कर रहे हैं
रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘2014 में भाजपा को 87 लाख वोट मिले थे। 2019 में हमारे लिए आपका प्यार बढ़ा और हमें प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2.3 करोड़ वोट मिले। मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि राज्य के 18 सांसद संसद में इसका प्रतिनिधित्व करके बंगाल को बदलने की कोशिश कर रहे हैं।’
थोड़ी देर में रैली को संबोधित करेंगे शाह
गृह मंत्री अमित शाह थोड़ी देर में कोलकाता के शहीद मीनार पर सीएए के समर्थन में रैली को संबोधित करने वाले हैं।