अलीगढ़: मां ने छह माह की मासूम को पटक कर उतारा मौत के घाट
अलीगढ़ VON NEWS: के जवां स्थित“रामपुर गांव में घरेलू कलह में गुस्से में आकर मां ने अपनी छह माह की बेटी को जमीन पर पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। महिला का पति के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके कारण गुस्से में उसने यह कदम उठा लिया।
सूचना मिलते ही “पुलिस“ मौके पर पहुंच गई और महिला को हिरासत में ले लिया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच और कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़े
ईपीएफ पर ब्याज दर 8.65 फीसदी रहने के आसार
यह भी पढ़े