चंदौली में गंगा नदी में देर शाम नाव पलटने के बाद आधा दर्जन लोग लापता,

चंदौली, VON NEWS: धीना थाना के महुंजी गांव के पास शनिवार की देर शाम यात्रियों से भरी नाव गंगा नदी में डूब गई। नाव के पलटते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। काफी लोग तैर कर किनारे आ गए लेकिन आधा दर्जन लाेगों का देर रात तक पता नहीं चल सका। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर  “पुलिस टीम”  पहुंची और हादसे के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। जानकारी होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के गोताखोरों सहित अन्य लोग भी डूबे लोगों की तलाश में रात तक लगे रहे। प्रशासनिक पहल पर रात में ही नौका से जाल डालकर डूबे लोगों की तलाश में पूरा महकमा लगा रहा। रविवार की सुबह भी हादसे के बाद लापता लोगों की तलाश होती रही।

 “पुलिस  के अनुसार महुंजी, वीरासराय, मुरलीपुर गांव के मजदूर गाजीपुर जिले में गंगा पार नाव से मजदूरी करने के लिए जाते हैं। दिन भर काम करके सभी नाव से ही लौट आते हैं। स्‍थानीय लोगों के अनुसार शनिवार की शाम 30 मजदूर काम करके नाव से लौट रहे थे। नाव घाट से कुछ ही दूर थी कि अचानक बीच में से फट गई और डूब गई। नाव के करवट लेते ही लोग नदी में कूदने लगे और किनारे की ओर तैर कर बाहर आने लगे। नाव पर सवार लोगों के अनुसार नौका पर तीस से अधिक लोग सवार थे। बीच धारा के करीब पहुंचने पर दबाव की वजह से नाव टूट कर डूब गई।स्‍थानीय लोगों ने बताया कि शाम होने के कारण घाट पर भी कम ही लाेग मौजूद थे। किनारे आए लोगों ने बचाओ-बचाओ की आवाज लगाई तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे। स्‍थानीय लोगों के अनुसार नाव में मौजूद लगभग आधा दर्जन लोग लापता हैं। कुछ ग्रामीण युवकों ने गंगा में छलांग लगाई लेकिन सफलता हाथ नहीं लग सकी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर  “पुलिस  भी पहुंच गई और हादसे के बारे में विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी तो मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। हालांकि रात आठ बजे तक कोई सफलता किसी को नहीं मिल सकी थी। वहीं मौके पर परिजनों का जमावड़ा शुरू हुआ तो गांव में जानकारी के बाद मातम पसर गया है।

हादसे में लापता

1 उर्मिला पत्नी वीर बहादुर, महुजी
2 ज्योति पुत्री लाल साहब, महुंजी
3 कुसमी, धानापुर के मुरलीपुर
4 फुलवासी पत्नी दूधनाथ मुरलीपुर
5 कविता पुत्री सजनू, मुरलीपुर
6 ज्योति पुत्री वीरेंद्र, महूंजी

यह भी पढ़े

सोनभद्र के पास दो मालगाड़ियों की आपस में टक्कर,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button