बटन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 8 मजदूर झुलसे, दो की हालत गंभीर
सोनीपत ,VON NEWS: “सोनीपत“ के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक बटन फैक्टरी में भीषण आग गई। इस हादसे में आठ मजदूर झुलस गए हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गंभीर रूप से झुलसे दोनों मजदूरों को दिल्ली के जीबी पंत हॉस्पिटल रेफर किया गया है। प्राथमिक जानकारी के आधार पर आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक आग “फैक्ट्री” में सुबह छह बजे के करीब लगी। आग लगने का पता क्विक रिस्पांस टीम को उस समय लगा जब वह दौरा कर रही थी तो टीम ने फैक्ट्री से धुआं उठता देखा।
इसके तुरंत बाद आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए गए। वहीं दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची।
अभी भी आग को बुझाने का प्रयास जारी है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त फैक्ट्री में 12-13 मजूदर मौजूद थे। वहीं इस दौरान क्विक रिस्पांस टीम के गुरदीप ने जान पर खेलकर एक मजदूर की जान बचाई और उसे छत के रास्ते बाहर निकाला। फैक्ट्री कुंडली के फेज-4 के सेक्टर 54 में स्थित है।
यह भी पढ़े