Coronavirus की वजह से चीनी डिवाइस की सेल में 40 प्रतिशत तक की आएगी गिरावट
नई दिल्ली,VON NEWS: Coronavirus की वजह से एक तरफ जहां कई बड़े “टेक्नोलॉजी” इवेंट्स को रद्द किया जा चुका है। यही नहीं, कोरोनावायरस की वजह से चीन के कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शट डाउन कर दिए गए हैं। इसका सीधा असर इस साल पहले तिमाही में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की बिक्री पर पड़ने वाला है।
रिसर्च एजेंसी IDC की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में महामारी का रूप ले चुकी कोरोनावायरस की वजह से पहली तिमाही में स्मार्टफोन की बिक्री में 30 से 40 प्रतिशत की गिरावट देखी जा सकती है। IDC चीन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट एंटोनियो वांग ने कहा कि निश्चित ही इस खतरनाक वायरस की वजह से 2020 में डिवाइस की सेल में नकारात्मक प्रभाव देखा जा सकता है, खास तौर पर पहली तिमाही में। हालांकि, इसका एक सकारात्मक पहलू भी है।
उन्होंने आगे कहा, आज से 17 साल पहले 2003 में SARS की वजह से लैपटॉप मार्केट पर असर पड़ा था। उस समय भी जो सबसे महत्वपूर्ण बात निकलकर सामने आई थी वो ये कि लोगों को इंटरनेट और सूचना के बारे में जागरूकता आई थी और पोर्टल इंटरनेट इनेबल डिवाइस भी लोकप्रिय हुए। इसकी वजह से डिवाइस मार्केट पर असर तो पड़ेगा ही लेकिन इसके भी शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म पॉजिटिव फैक्टर्स भी होंगे।
IDC के मुताबिक, “कॉमर्शियल मार्केट“ और सेल्स चैनल्स की बात करें तो चीन में मौजूद फिजिकल स्टोर्स के सेल में फरवरी में भारी गिरावट देखी गई है। केवल ई-कॉमर्स चैनल्स के माध्यम से कुछ सेल्स रिकॉर्ड किए गए हैं। इसकी वजह से आने वाले तिमाही में सप्लाई पर असर देखा जा सकता है। इस महामारी पर मार्च के पहले सप्ताह में कुछ लगाम लग सकता है। इसकी वजह से डिवाइस मार्केट में सालाना 7 से 10 प्रतिशत तक की गिरावट देखी जा सकती है।
स्मार्टफोन्स के कंपोनेंट की सप्लाई नहीं होने की वजह से भारत में इसकी कीमत में भी बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है। पिछले महीने ही “चीनी स्मार्टफोन“ निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने बजट स्मार्टफोन Redmi 8 सीरीज की कीमत में बढ़ोत्तरी की है। मार्केट रिसर्चर्स की मानें तो स्मार्टफोन की कीमत में ये बढ़ोत्तरी कोरोनावायरस की वजह से सप्लाई चेन में आ रही दिक्कत की वजह से देखी गई है।
यह भी पढ़े
सीमा पर कड़ी चौकसी से दुश्मन को नाकाम बनाने के निर्देश दे लौटे गृह सचिव सिन्हा