सिविल सेवा परीक्षा की मुफ्त तैयारी को सरकार लाई सुपर-30
देहरादून ,VON NEWS: “उत्तराखंड“ के युवाओं को मेडिकल, इंजीनियरिंग और एनडीए की निशुल्क तैयारी के बाद अब सरकार सिविल सेवा परीक्षा की मुफ्त तैयारी कराएगी।
इसके लिए सुपर-30 बैच शुरू होने जा रहा है। यह जानकारी उत्तरांचल विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दी।
“डॉ. धन सिंह रावत“ ने बताया कि अभी तक मेडिकल, इंजीनियरिंग और एनडीए की ही मुफ्त कोचिंग कराई जा रही है। जल्द ही हंस फाउंडेशन के सहयोग से सिविल सेवा की तैयारी के लिए सुपर-30 शुरू होने जा रहा है।
बताया कि इस बैच में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश का हर डिग्री कॉलेज अब एक गांव को गोद लेगा। इसके अलावा सभी “कॉलेजों” में प्रोफेसर साढ़े सात घंटे रहेंगे। इनमें से पांच घंटे शिक्षण का काम होगा जबकि ढाई घंटे रोजाना एनसीसी, एनएसएस, उन्नत भारत अभियान और क्लीन इंडिया अभियान का काम होगा।