संगम पर गंगा में गिरने से बाल-बाल बचे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
देवप्रयाग,VON NEWS: “देवप्रयाग” तीर्थ में संगम स्थल पर गंगा पूजन के लिए पहुंचे उत्तराखंड के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन का पांव अचानक फिसल गया।
साथ चल रहे सीओ प्रमोद शाह ने उन्हें तुरंत पकड़कर संभाला। जिससे वह नदी में गिरने से बाल-बाल बच गए।
शनिवार को मुख्य न्यायाधीश आर रंगनाथन अपनी पत्नी के साथ “देवप्रयाग” तीर्थ दर्शन को पहुंचे।
दक्षिण भारत में भगवान रघुनाथ की विशेष महत्ता के चलते उन्होंने श्रीरघुनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर मुख्य पुजारी सोमनाथ भट्ट से आदिगुरु शंकराचार्य और मंदिर के बारे में जाना।
उसके बाद वह संगम स्थल पर गंगा पूजन और दर्शन के लिए गए। पूजा के लिए जैसे ही वह गंगा नदी की ओर बढ़े तो उनका पांव फिसल गया। सीओ “नरेंद्रनगर“ प्रमोद शाह ने उन्हें थाम लिया।
यह भी पढ़े