President of Myanmar ने किया ताज का दीदार

आगरा, VON NEWS: “संगमरमरी हुस्‍न को अपने जीवनसाथी संग देखने की ख्‍वाहिश फिर एक बार एक राष्‍ट्राध्‍यक्ष को अपने दर तक खींच लाई। इस बार म्‍यांमार के राष्‍ट्रपति यू विन मिंट ने अपनी जीवनसंगिनी डो छो छो संग ताज का दीदार किया। ताज के भ्रमण के दौरान इसके इतिहास, कलात्‍मकता आदि के बारे में जाना तो वहीं डायना बैंच का आकर्षण भी दंपती में दिखा। राष्‍ट्रपति और उनकी पत्‍नी ने ताज के साये तले कई जगह फोटो खिंचवाई लेकिन सबसे ज्‍यादा उनके लिए आकर्षक और उत्‍साह जनक था डायना बैंच पर फोटो खिंचवाना।

ताज के दीदार के बाद उन्‍होंनेे विजिटर बुक में लिखा कि, ताजमहल की यात्रा हमारे लिए बहुत खुशी देने वाली रही। यह दुनिया के सात अजूबों में से एक है और साथ ही यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व धरोहर स्थल भी है। ताजमहल की अनूठी और प्रभावशाली वास्तुकला हमारी यादों में हमेशा के लिए रहेगी। हम सभी का विश्व धरोहर  और उत्कृष्ट कृति को देखने का अनुभव अदभुत रहा। यह वास्तव में सम्राट की दुनिया को मोहब्बत की सबसे बड़ी देन को दर्शाता है।

चार दिवसीय दौरे पर भारत आए म्‍यांमार के राष्‍ट्रपति यू विन मिंट अपनी पत्‍नी डो छो छो के शनिवार को दोपहर 12 बजे आगरा पहुंचे। यहां खेरिया एयरपोर्ट पर मंत्री नीलकंठ तिवारी सहित कमिश्‍नर अनिल कुमार, एडीजी अजय आनंद, आइजी ए सतीश गणेश, डीएम प्रभु एन. सिंह” और एसएसपी बबलू कुमार ने उनकी अगुवाई की। मिंट दंपती एयरपोर्ट से सीधे होटल अमर विलास गए।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यहां उन्‍होंने लंच किया। इसके बाद दोपहर एक बजे सरकारी अमला उन्‍हें गोल्‍फ कार्ट से ताजमहल लेकर गया। ताजमहल में मेन आर्च से जैसे ही मिंट दंपती ने शफ्फाक भव्‍य इमारत का दीदार किया तो वे निशब्‍द जैसे हो गए। गाइड द्वारा उन्‍हें ताज के इतिहास, शिल्‍प, पच्‍चीकारी आदि की जानकारी दी।

55 मिनट तक ताज का भ्रमण उन्‍होंने किया। कई जगह पत्‍नी सहित फोटो खिंचवाई। मिंट दंपती का मुख्‍य आकर्षण रही डायना बैंच। यहां बैठकर उन्‍होंने फोटो खिंचवाई। इसके बाद वे कलाकृति के लिए प्रस्‍थान कर गए। 20 मिनट यहां भ्रमण करने के बाद वे एयरफोर्स स्‍टेशन के लिए रवाना होंगे। यहां से सवा तीन बजे उनकी वापसी होगी।

राष्‍ट्रपति के आगमन के चलते ताजमहल की टिकट विंडो सुबह 11 बजे ही पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई थी। इसके बाद 12 बजे तक पर्यटकों से ताज परिसर खाली करने को कह दिया गया। राष्‍ट्रपति की विजिट के दौरान ताजमहल पर्यटकों के लिए बंद रहा। उनकी वहां से रवानगी के बाद पर्यटकों का प्रवेश शुरु कर दिया गया। रहेगा। माना जा रहा है कि यू विन मिंट का भारत दौरा म्‍यांमार से देश के रिश्‍तों को और मजबूती प्रदान करेगा।

यह भी पढ़े

अयोध्या: निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने मंदिर परिसर में बिताए तीन घंटे

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button