100 केंद्रों पर 43732 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
रुद्रपुर VON NEWS : “बोर्ड परीक्षाओं” के सफल संचालन के लिए कलक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी जगदीश चंद्र कांडपाल ने केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि पारदर्शी व नकल विहीन परीक्षा कराना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। जिले में 100 केंद्रों पर 43732 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
“एडीएम कोंडपाल” ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में कहा कि केंद्रों पर व्यवस्थाएं एक मार्च तक पुरी हो जानी चाहिए। प्रश्न पत्रों को रखने के लिये जो स्थान चिह्नित किया गया है वहां आवश्यक रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। प्रश्न पत्र को बाहर निकालते समय उसकी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में आना आवश्यक है। परीक्षा केंद्र में मोबाईल फोन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा केंद्र में नकल सामग्री पहुंचती है तो उसके लिये चेकिग टीम जिम्मेदार होगी। कहा संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर उप जिलाधिकारी नजर रखेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के 43732 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे।
“हाईस्कूल परीक्षा“ में 12219 बालक संस्थागत, 11698 बालिका संस्थागत, 385 बालक व्यक्तिगत, 249 बालिका व्यक्तिगत कुल 24551 बालक एवं बालिका प्रतिभाग करेंगे। इंटरमीडिएट परीक्षा में 8592 बालक संस्थागत, 9554 बालिका संस्थागत, 533 बालक व्यक्तिगत व 502 बालिका व्यक्तिगत कुल 19181 छात्र-छात्राएं परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। सीईओ आर्य ने बताया शांतिपूर्ण परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए जिले में 100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 89 मिश्रित परीक्षा केंद्र व 11 एकल परीक्षा केंद्र हैं। 23 परीक्षा केंद्र संवेदनशील हैं। सबसे अधिक परीक्षार्थी वाला परीक्षा केंद्र राजकीय कन्या इंटर कालेज काशीपुर है, जिसमे 1144 परीक्षार्थी परीक्षा देगें। सबसे छोटा परीक्षा केंद्र राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवराजपुर पट्टी है, जिसमे 76 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
यह भी पढ़े
शाहरुख खान की सासू मां का फार्महाउस करता हैं बॉम्बे टेनेंसी एक्ट का उल्लंघन