आठ वाहनों का चालान, वसूला तीन हजार का राजस्व
रानीखेत VON NEWS : यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ “कोतवाली पुलिस” का शिंकजा कसते जा रहा है। पुलिस टीम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर आठ का चालान कर तीन हजार रुपये का राजस्व वसूला। साथ ही वाहन चालकों को नियमों की जानकारी देते हुए कड़ाई से पालन करने की हिदायत भी दी।
कोतवाल हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रानीखेत रामनगर रोड, थापा स्टेट आदि विभिन्न क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एमबी एक्ट के तहत पांच तथा कोटपा के तहत तीन चालन कर तीन हजार का राजस्व वसूला। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने वाहन चालकों को नियमों का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी। टीम में एसआई मैरी पीटर, एसआई रिकी, सिपाही नारायण रावत, मो. यासिन व अजय जोशी आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़े