पटरी पर आएगी दून की ट्रैफिक व्यवस्था,
देहरादून VON NEWS: सुमन सेमवाल। पिछले एक दस वर्षों में दून की “ट्रैफिक व्यवस्था” बेहाल हो चुकी है और अब तक आउटर रिंग रोड की उम्मीद फाइलों में ही हिलोरे मार रही है। लोनिवि व राजमार्ग विभाग के निरर्थक प्रयास के बाद अब मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने रिंग रोड को धरातल पर उतारने का बीड़ा उठाया है। इस संबंध में एमडीडीए उपाध्यक्ष डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने डिजिटल मास्टर प्लान तैयार कर रही मार्स कंपनी को निर्देश दिए हैं कि वह लोनिवि से आवश्यक रिकॉर्ड प्राप्त कर प्लान तैयार करना शुरू कर दे।
“एमडीडीए उपाध्यक्ष” डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक, हरिद्वार, पांवटा साहिब, सहारनपुर, मसूरी की तरफ आने-जाने वाले वाहन शहर से ही होकर गुजरते हैं। ऐसे में पहले ही जमा से जूझ रहे शहर में स्थिति विकट हो जाती है। भविष्य में बाहरी रूट के वाहनों को शहर में प्रवेश कराए बिना ही गुजारने के लिए आउटर रिंग रोड का निर्माण बेहद जरूरी है।