मुख्‍यमंत्री: यदि आइएसबीटी का शिलान्यास करते तो जरूरी आती

हल्द्वानी,VON NEWS :मुख्यमंत्री”  के कार्यक्रम में लालटेन पदयात्रा व कांग्रेस को लेकर हुई बयानबाजी पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अगर आइएसबीटी का शिलान्यास करते तो वह कार्यक्रम में जरूर शामिल होतीं। सवाल किया  कि गौलापार में चिडिय़ाघर का काम आगे बढ़ाने के साथ इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलों का आयोजन कब होगा? क्योंकि यह तीनों प्रोजेक्ट हल्द्वानी के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं।

नैनीताल”  रोड स्थित बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें अपनी विधानसभा क्षेत्र में लालटेन लेकर क्यों निकलना पड़ा? अगर विकास की बात करनी थी तो कार्यक्रम में शामिल होतीं। वहीं सीएम त्रिवेंद्र रावत ने पदयात्रा पर तंज कसते हुए कहा था कि कांग्रेस लालटेन लेकर हरीश रावत को ढूंढने निकली थी। इस बयानबाजी पर पलटवार करते हुए डॉ. इंदिरा ने कहा कि चिडिय़ाघर दीवार से आगे बढ़ नहीं सका।

आइएसबीटी के लिए सरकार अभी तक जमीन ही नहीं खोज सकी।  “इंटरनेशनल स्टेडियम”  एक बड़े आयोजन को तरस रहा है। फिर कार्यक्रम में किस विकास की बात हुई है। वहीं सीएम द्वारा हरदा पर चुटकी लेने पर इंदिरा ने कहा कि हरीश रावत कांग्रेस की कार्यसमिति के सदस्य हैं। इस नाते उन्होंने लालटेन पकड़कर भाजपा के विकास को खोजने का काम किया, लेकिन विकास नहीं मिला।

यह भी पढ़े

उत्तराखंड बजट 2020: गैरसैंण की दरकार, बेरोजगारी के मोर्चे पर भी लड़े सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button