एक मई से शुरू होने वाली जनगणना के प्रथम चरण में होगा एनपीआर का कार्य
देहरादून,VON NEWS: एक “मई“ से शुरू होने वाली जनगणना के प्रथम चरण में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का कार्य होगा। इसके साथ मकानों की संख्या को भी सूचीबद्ध किया जाएगा। मुख्य सचिव “उत्पल कुमार सिंह” की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को जनगणना से जनकल्याण 2021 विषय पर बैठक हुई।
बैठक में निदेशक जनगणना विम्मी सचदेवा रमन ने जनगणना 2021 के प्रथम एवं द्वितीय चरण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना का कार्य होगा। जबकि दूसरे चरण में जनसंख्या की गणना का कार्य नौ फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक पूर्ण किया जाना है।