एक मई से शुरू होने वाली जनगणना के प्रथम चरण में होगा एनपीआर का कार्य

देहरादून,VON NEWS: एक मई से शुरू होने वाली जनगणना के प्रथम चरण में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का कार्य होगा। इसके साथ मकानों की संख्या को भी सूचीबद्ध किया जाएगा।  मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह” की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को जनगणना से जनकल्याण 2021 विषय पर बैठक हुई।

बैठक में निदेशक जनगणना विम्मी सचदेवा रमन ने जनगणना 2021 के प्रथम एवं द्वितीय चरण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना का कार्य होगा। जबकि दूसरे चरण में जनसंख्या की गणना का कार्य नौ फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक पूर्ण किया जाना है।

2018 तथा 2019 बैच के आईएएस प्रोबेशनर को भी जनगणना कार्य में शामिल किया

उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को जनगणना कार्य में लगाए जाने वाले फील्ड अधिकारियों तथा उनके निर्धारित मानदेय के बारे में जानकारी दी। कहा कि राज्य स्तरीय प्रशिक्षक एवं प्रदेश स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक का प्रशिक्षण कराया जा चुका है।

जनगणना में इस बार 2018 तथा 2019 बैच के आईएएस प्रोबेशनर को भी जनगणना कार्य में शामिल किया गया है। बैठक में प्रभारी सचिव रंजीत सिन्हा, अपर सचिव बंशीधर तिवारी, जनगणना उपनिदेशक एसएस नेगी” तथा उपनिदेशक तान्या सेठ मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button