चंपावत में तीन तेंदुए की खाल के साथ पूर्व सैनिक गिरफ्तार,
लोहाघाट (चंपावत),VON NEWS “एसओजी ने पुलिस” व वन विभाग के साथ छापामारकर पूर्व सैनिक काे तीन तेंदुओं की खाल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपित को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है। तेंदुओं का शिकार कब किया गया, खाल को कहां बेचने की योजना थी, इन सभी पहलुओं को लेकर पुलिस आरोपित से पूछताछ कर जांच करेगी।
मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम पुलिस व वन विभाग की टीम के साथ चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के छतरी चौराहे पर जांच की। इस दौरान तीन गुलदार की खाल के साथ पूर्व सैनिक को गिरफ्तार किया गया।“गिरफ्तार” आरोपित 12 कोर्ट के ऊपर चढ़ा गांव निवासी राजेंद्र नाथ 45 उम्र पुत्र भैरवनाथ निवासी पटोला के पास 6 फीट 10 इंच की, 17 फीट 9 इंच की दो 7 फीट 50 इंची की गुलदार की खाल बरामद की गई है। पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीजेएम की अदालत में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने आरोपित को जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े
28 फरवरी से 1 मार्च तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट।