गढ़वाल जोन टू रुड़की बना ओवरऑल चैंपियन
देहरादून, VON NEWS:उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय अंतर पॉलीटेक्निक खेलकूद प्रतियोगिता में गढ़वाल जोन टू रुड़की ने सर्वाधिक 109 अंक लेकर ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही प्रतियोगिता में अंतिम दिन विभिन्न स्पर्धाएं संपन्न हुई।
महिला वर्ग की 200 मीटर दौड़ में “राजकीय पॉलीटेक्निक“ श्रीनगर की शिखा रावत ने प्रथम व गौचर की निकिता ने द्वितीय स्थान हासिल किया। पुरुष वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून के मनोज सिंह ने पहला व काशीपुर के आशुतोष कुमार ने दूसरा स्थान कब्जाया।
पुरुष वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में राजकीय पॉलीटेक्निक काशीपुर के राहुल पांडे पहले व केएल पॉलीटेक्निक रुड़की के राहुल सैनी दूसरे स्थान पर रहे। चार गुणा 100 मीटर रिले में केएल पॉलीटेक्निक रुड़की ने पुरुष और राजकीय पॉलीटेक्निक श्रीनगर ने महिला वर्ग में बाजी मारी। समूह गान में कुमाऊं जोन टू “काशीपुर, समूह नृत्य में गढ़वाल जोन टू रुड़की, एकल नृत्य में काशीपुर और नाटक में काशीपुर विजेता बने। प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में तीन स्वर्ण के साथ देहरादून के मनोज सिंह और महिला वर्ग में दो स्वर्ण लेकर श्रीनगर की शिखा रावत व्यक्तिगत चैंपियन बने। सर्वाधिक 109 अंक लेकर गढ़वाल जोन टू रुड़की ने ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की।
यह भी पढ़े
लगातार 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, नकदी की हो सकती है किल्लत