राष्ट्रीय जल जीवन मिशन पर कार्यशाला केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व सीएम करेंगे शुभारंभ
नैनीताल,VON NEWS : “केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत” व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 27 फरवरी को उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में आयोजित दो दिनी कार्यशाला में शामिल होंगे। बुधवार को निदेशक एटीआइ राजीव रौतेला व पेयजल सचिव अरविंद ह्यांकी ने कार्यशाला की तैयारियों की समीक्षा की।
“रौतेला” ने बताया कि राष्ट्रीय जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ‘पहाड़ में पीने योग्य पानी के प्रावधान’ विषयक राष्ट्रीय सेमीनार व कार्यशाला आयोजित की जा रही है, जिसमें 22 राज्यों के 110 अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। इसमें इन प्रदेशों के वाटर स्ट्रक्चर के प्रदेश हेड, मुख्य अभियंता, हाइड्रोलॉजिस्ट अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता स्तर के अधिकारी शामिल हैं। पहले दिन केंद्रीय जल शक्ति मंत्री पहाड़ में पीने योग्य पानी के प्रावधान पर दस्तावेज जारी करेंगे, जबकि सचिव पेयजल भरत लाल राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी देंगे।
“डीडीडब्ल्यूएस” निदेशक रूपा मिश्रा मिशन की गाइडलाइन व प्रोफेसर जेएस रावत पेयजल सुरक्षा सुनिश्चित करने के बारे में बताएंगे। तैयारियों को लेकर हुई बैठक में संयुक्त निदेशक नवनीत पांडे, दीपक पालीवाल, उपनिदेशक रेखा कोहली, विवेक कुमार सिंह, पूनम पाठक, डॉ. मंजू पांडे, मीनू पाठक, केआरसी प्रभारी गीता कांडपाल, मनोज पांडे आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
गैरसैंण में प्लास्टिक मुक्त होगा उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र