दून में पर्यटकों के लिए बन रहे हाईटेक शौचालय,
देहरादून,VON NEWS: दून आने वाले व यहां से होकर गुजरने वाले पर्यटकों को अब नहाने या फिर शौचालय को लेकर इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। ना ही ऐसे दैनिक कार्यों के लिए होटलों या धर्मशाला में किराए पर महंगा कमरा लेने की जरूरत पड़ेगी। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम पर्यटकों को यह सुविधा देने के लिए नगर निगम ने शहर के प्रवेश मार्गों पर जिन हाईटेक शौचालय और स्नानागार बनाने का फैसला लिया था, उसमें “आइएसबीटी और डिस्पेंसरी” रोड पर दो शौचालयों ने बनकर काम करना शुरू कर दिया है। अब मसूरी रोड, रायपुर रोड व हरिद्वार रोड पर हाईटेक शौचालय बनाने की तैयारी चल रही। इन्हें पीपीपी मोड में दिया जा रहा है।