11 सीटों पर अप्रैल में होगा चुनावयूपी विधान परिषद की शिक्षक व स्नातक खंड निर्वाचन क्षेत्र
लखनऊ,VON NEWS: “उत्तर प्रदेश” में विधान परिषद (MLC) की स्नातक व शिक्षक क्षेत्र की 11 सीटों पर अप्रैल में होने वाले चुनाव के लिए तैयारी तेज हो गई है। विधान परिषद में छह सीटें शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की और पांच सीटें स्नातक निर्वाचन की हैं। इन 11 सीटों पर मौजूदा विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल इस साल छह मई को खत्म हो रहा है। इससे पहले इन सीटों का चुनाव होना है।
“केंद्रीय चुनाव” आयोग के निर्देश पर इन सभी 11 सीटों पर चुनाव के लिए तैयारी तेज कर दी गई हैं। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने 28 जनवरी को इन सभी 11 सीटों की मतदाता सूची अपडेट कर दी है। भारतीय जनता पार्टी पहली बार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी।
इस चुनाव के लिए आयोग मार्च में अधिसूचना जारी करेगा। “लखनऊ” खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से इस समय एमएलसी कांति सिंह हैं। इस सीट पर कुल 312171 वोटर अप्रैल में होने वाले चुनाव में नई एमएलसी का चुनाव करेंगे। वाराणसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से केदारनाथ सिंह एमएलसी हैं। चुनाव में कुल 207039 वोटर इस सीट पर नया एमएलसी चुनेंगे।
आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से इस समय जगवीर किशोर जैन एमएलसी हैं। इस सीट पर कुल 30595 वोटर अपडेट किए गए हैं। मेरठ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद में शिक्षक दल के नेता ओम प्रकाश शर्मा एमएलसी हैं। इस सीट पर अब अगला एमएलसी 30104 वोटर चुनेंगे। बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से “संजय कुमार“ मिश्रा एमएलसी हैं। इस सीट की वोटर लिस्ट में कुल 37043 वोटर बनाए गए हैं। गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से इस समय ध्रुव कुमार त्रिपाठी एमएलसी हैं। इस सीट पर कुल 39772 वोटर अपडेट किए गए हैं।
यह भी पढ़े
आजम खान को रामपुर कोर्ट ने भेजा 3 दिन के लिए जेल