तेज रफ्तार ट्रक ने कार-बाइक को उड़ाया
VON NEWS: जम्मू कश्मीर के सांबा में बुधवार सुबह को तेज रफ्तार ट्रक ने कार और बाइक को टक्कर मार दी. कार और बाइक को दूरी तक घसीटने के बाद ट्रक पलट गया. यह हादसा इतना “भयानक“ था कि दोनों गाड़ियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में ये गनीमत रही कि कार और बाइक सवार लोगों में से किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं. कार के एयर बैग समय रहते खुल गए, जिससे उसमें सवार लोगों की जान बच गई
यह भी पढ़े कहीं आपके इंश्योरेंस एजेंट गलत सलाह तो नहीं दे रहे?