घर लौट रहा आरटीआई कार्यकर्ता संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर झुलसा

रुड़की ,VON NEWS: मंगलवार की देर रात कलियर से लौट रहे धर्मसिंह संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर झुलस गया। बताया जा रहा है कि धर्मसिंह आरटीआई कार्यकर्ता भी है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि रंजिशन किसी ने उसे जलाने की साजिश रची हो सकती है।

मेहवड खुर्द निवासी धर्मसिंह को जलता देख रुड़की से लौट रहे कलियर निवासी दो युवकों ने झाड़ियों की टहनियों और रेत से आग बुझाई। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जले हुए व्यक्ति को रुड़की अस्पताल भिजवाया।

जहां से उसे देहरादून हायर सेंटर भेज दिया। एसआई गिरीश चंद्र ने बताया कि एक व्यक्ति पर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी। परिजनों को सूचना दे दी गई हैं। परिजनों ने बताया है कि धर्मसिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह रोजाना कलियर आता जाता था। वहीं सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button